Reported By: Shashikant Sharma
,BJP MLA Rajkumar Mev/Image source: IBC24
खरगोन: Khargone News: जिले के महेश्वर विधानसभा के बीजेपी विधायक राजकुमार मेव ने कृषि विभाग के कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों को मंच से चेतावनी दे दी। बीजेपी विधायक मेव ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि जो पूर्व की सरकार के समय कार्य चलते थे कि केवल अपने-अपने को दो, वह कार्य हमारे यहां नहीं चलना चाहिए। BJP MLA Rajkumar Mev
BJP MLA Rajkumar Mev: बीजेपी विधायक राजकुमार मेव ने आगे कहा की जिस अधिकारी ने यह व्यवस्था लागू की समझो उसकी उल्टी गिनती आज से ही शुरू होने वाली है। फिर आपको बचाने के लिए कोई काका और ना कोई बाबा आड़े आएगा। आपको केवल आपकी निष्ठा और ईमानदारी ही बचा पाएंगी। इसके पहले विधायक मेव ने कहा कि भाजपा की सरकार स्टाल लगाकर कृषि उपकरण का वितरण करती है। विधायक ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व की सरकार की बात अलग थी कि अंधा बाटे रेवड़ी चुन-चुन के दे। साथ ही विधायक ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में योजनाओं की जानकारी किसान तक देरी से पहुंचती है।
Read More : शादी किसी और से कर रही थी प्रेमिका… फिर प्यार में पागल प्रेमी ने रच दिया खौफनाक खेल, पुलिस भी हैरान
BJP MLA Rajkumar Mev: अधिकारियों को ऐसा नहीं करना चाहिए कि कई किसानों को जानकारी नहीं मिलती, इसके लिए फोन आते हैं। योजनाओं की जानकारी कृषि विभाग को समय पर प्रसारित करनी चाहिए। कृषि विभाग की बार-बार शिकायतें आती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान मित्रों के माध्यम से जानकारी किसानों तक पहुंचनी चाहिए। विधायक राजकुमार मेव अपने विधानसभा क्षेत्र के ढापला मार्ग स्थित कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यंत्र पावर स्प्रेयर पंप का वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे।