#SarkarOnIBC24: इजराइल का इंतकाम, ईरान में कोहराम, परमाणु बम के विरुद्ध.. जारी युद्ध, आखिर कब तक?

इजराइल का इंतकाम, ईरान में कोहराम, परमाणु बम के विरुद्ध.. जारी युद्ध, आखिर कब तक...SarkarOnIBC24: Israel's revenge, chaos in Iran, war

  • Reported By: Rajesh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 10:52 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 10:52 PM IST

SarkarOnIBC24 | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • इज़राइल-ईरान के बीच तनाव अब खुली जंग में तब्दील,
  • बीते 24 घंटों में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर भीषण हमले,
  • अब तक 78 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल,

SarkarOnIBC24 इज़राइल-ईरान के बीच तनाव अब खुली जंग में तब्दील हो चुका है बीते 24 घंटों में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर भीषण हमले किए हैं। इस टकराव में अब तक 78 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

Read More : Balrampur Rape Case: पहले युवती के साथ की हैवानियत… फिर 5 साल तक की मौज, अब रेप और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

SarkarOnIBC24 इज़राइल ने अपने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया तो जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत इज़राइल पर मिसाइलों की बारिश कर दी। ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इज़राइल भड़क गया है और ईरान से बदला लेने की धमकी दी है। ऐसे में आशंका बढ़ गई है कि इज़राइल का अगला निशाना ईरान की परमाणु साइट्स हो सकती हैं जो इस संघर्ष को और भीषण बना सकती हैं और दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की ओर ले जा सकती हैं।

Read More : NIA Raid in Bhopal: राजधानी में HUT का नेटवर्क एक्टिव, मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद NIA की छापेमारी, कई डिवाइस जब्त

SarkarOnIBC24 ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर इज़राइल के हमले के बाद मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। जब इज़राइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया तो ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत पलटवार किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की। संघर्ष की शुरुआत शुक्रवार से हुई जब इज़राइल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया। इस ऑपरेशन में 200 से अधिक फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरी और लगभग 100 न्यूक्लियर और मिलिट्री साइट्स पर 300 से अधिक बम गिराए। इस हमले में ईरान के 20 कमांडर और लगभग 6 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। दरअसल, इज़राइल नहीं चाहता कि ईरान परमाणु बम बनाने में सफल हो।

Read More : Bijapur Naxal Attack: माओवादी हमले पर NIA का बड़ा एक्शन… 17 नक्सलियों पर केस दर्ज, एक गिरफ़्तार, बाकी फरार

SarkarOnIBC24 इज़राइल के हमले के जवाब में ईरान ने भी मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इज़राइल की ओर दागीं। इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इज़राइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया है। हालांकि ईरानी हमलों से इज़राइली शहरों में व्यापक तबाही नहीं हुई, लेकिन यह हमला ईरान की एक मनोवैज्ञानिक जीत माना जा रहा है। क्योंकि इसने यह दिखा दिया कि ईरान इज़राइल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम को भेद सकता है।

Read More : Religious Conversion in Balrampur: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल… हिंदू संगठनों ने बनाई धर्म जागरण समिति, अधिकारियों के खिलाफ कल से हल्ला बोल

SarkarOnIBC24 ईरान का हमला भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह लगभग 7:15 बजे तक जारी रहा। हमले की आशंका के चलते इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। इज़राइली राजदूत ने कहा है कि देश ‘जंग की स्थिति’ में है। इससे मध्य-पूर्व में तीसरे विश्व युद्ध की संभावना और भी प्रबल हो गई है। हालाँकि इसकी दिशा काफी हद तक रूस और चीन के रुख पर निर्भर करेगी। यदि ये देश ईरान को सैन्य समर्थन देते हैं, तो अमेरिका और नाटो से सीधा टकराव हो सकता है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने परमाणु समझौते पर वापसी नहीं की तो उसे बड़े हमले का सामना करना पड़ सकता है।

"क्या इज़राइल और ईरान के बीच युद्ध शुरू हो चुका है?"

हां, बीते 24 घंटों में दोनों देशों के बीच सीमित युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है, जिसमें हवाई हमले, मिसाइल और ड्रोन हमले शामिल हैं।

. "क्या इज़राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया?"

जी हां, इज़राइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के 100 से अधिक सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया है।

"क्या यह संघर्ष तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है?"

अगर यह टकराव जारी रहा और रूस, चीन, अमेरिका या नाटो इसमें प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए, तो तीसरे विश्व युद्ध की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।

"ईरान ने इज़राइल पर कितना बड़ा हमला किया?"

ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ तेल अवीव में गिरीं। यह हमला आयरन डोम सुरक्षा प्रणाली को चुनौती देने वाला माना जा रहा है।

"क्या भारत पर इस युद्ध का कोई असर पड़ेगा?"

प्रत्यक्ष युद्ध नहीं, लेकिन तेल की कीमतों में उछाल, पश्चिम एशिया में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, और वैश्विक बाजार में अस्थिरता भारत को प्रभावित कर सकते हैं।