Reported By: Rajesh Raj
,Sumit Das | Image Source | IBC24
रायपुर: Sumit Das: भारतीय जनता पार्टी द्वारा रायपुर में आयोजित मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में एक युवा ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। यह युवा हैं पखांजूर के सुमित दास जिन्हें कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने का अवसर मिला। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला और बोलना शुरू किया पूरा सभागार मंत्रमुग्ध हो गया। मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव सहित तमाम दिग्गज नेता सुमित की प्रस्तुति देखकर दंग रह गए।
Sumit Das: मुख्यमंत्री साय ने तो मंच से ही सुमित दास की खुले दिल से सराहना की और कहा कि इतनी प्रभावशाली प्रस्तुति उन्होंने कम ही देखी है। सुमित के हाव-भाव, भाषा शैली और वाक्पटुता में प्रधानमंत्री मोदी की झलक साफ नजर आई। उनकी आवाज़, बोलने का लहजा और आत्मविश्वास ने सभा में मौजूद सभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की याद दिला दी। सुमित दास बांग्लादेश से शरणार्थी के रूप में भारत आए परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पखांजूर में बसे उनके परिवार में अब सिर्फ उनकी माता हैं, क्योंकि उनके पिता का कुछ समय पहले निधन हो चुका है। सुमित ने वर्ष 2014 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़कर सामाजिक सेवा की शुरुआत की। वर्तमान में वे भारतीय किसान संघ में विस्तारक के रूप में कार्य कर रहे हैं और बस्तर क्षेत्र में किसानों के बीच काम कर रहे हैं।
Sumit Das: सुमित का जीवन राष्ट्रसेवा, समाज उत्थान और किसानों के कल्याण को समर्पित है। उनके अंदर राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी है। वे प्रधानमंत्री मोदी को अपने प्रेरणा पुरुष मानते हैं। उनका कहना है कि मोदी न केवल उनके राजनीतिक आदर्श हैं, बल्कि आराध्य स्वरूप भी हैं। सुमित का अब एक ही सपना है जीवन में एक बार असली मोदी जी से मिलना। इस मॉक पार्लियामेंट की खास बात यह थी कि 1975 में लगे आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर इसका आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया लेकिन सुमित दास ने जो छाप छोड़ी, वह उन्हें खास बना गई। सोशल मीडिया से लेकर पार्टी के आंतरिक मंचों तक, अब ‘पखांजूर के मोदी’ की चर्चा जोरों पर है।