Reported By: Sandeep Shukla
,The Dark Story/Image Source: IBC24
रायपुर: The Dark Story: IBC24 के ख़ास कार्यक्रम द डार्क शो के माध्यम से गरियाबंद जिले के 40 विद्युत विहीन गांवों की समस्याओं को उजागर किए जाने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस समस्या पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में गरियाबंद के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
IBC24 के ख़ास कार्यक्रम द डार्क शो का बड़ा असर, मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे मंत्री दयालदास बघेल, गरियाबंद में 40 गांवों में नहीं है विद्युत सप्लाई#Chhattisgarh #Raipur #CGNews #LatestNews #BreakingNews @DayalDasBaghel @vishnudsai @luckysandeeps https://t.co/89U9N5kkWP
— IBC24 News (@IBC24News) November 17, 2025
कार्यक्रम में दिखाए गए हालातों को देखते हुए क्रेडा के अधिकारियों को तत्काल निर्देश देने की बात कही गई है ताकि गांवों में जल्द से जल्द बिजली सप्लाई शुरू की जा सके। इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी “द डार्क शो” में प्रस्तुत समस्याओं पर संज्ञान लिया और क्रेडा के माध्यम से इन गांवों को जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
The Dark Story: गरियाबंद में आज़ादी के 78 साल बाद भी जिले की 9 पंचायतों के 40 गांवों में बिजली सप्लाई नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सूरज ढलते ही उनकी दिनचर्या ठप्प हो जाती है और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। IBC24 के इस कार्यक्रम ने ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर कर राज्य सरकार की तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद की है। अधिकारियों ने कहा है कि इन गांवों में जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।