CG BJP Candidate List
रायपुर। CG BJP Candidate List छत्तीसगढ़ में चुनाव दहलीज पर है। कांग्रेस-बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है और लोकल पॉलिटिशियन की नजरें फिलहाल मुद्दों और विरोधियों को घेरने से ज्यादा टिकट पर लगी हुई है।
CG BJP Candidate List छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसके पहले एक संभावित लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल है। इस संभावित लिस्ट में जिस सीट से जो नाम चर्चा में हैं। उनमें से कई नामों को लेकर अभी से विरोध भी सामने आ गया है। प्रदेश की कई सीटों में कार्यकर्ताओं ने इन नामों को लेकर विरोध जताया है। वहीं, कुछ समाज के नेताओं के नाम इस वायरल लिस्ट में ना होने के कारण समाज के लोग भी नाराजगी जता रहे हैं।
जबकि अभी भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर दूसरी सूची आई ही नहीं है। ऐसे में इस पर बीजेपी नेता खुलकर बोलने से बच रहे हैं। जबकि कांग्रेस नेता बीजेपी पर तंज कसते हुए मजे ले रहे हैं। इस बीच बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर अहम बैठक बुला ली।
जिसमें शामिल होने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली पहुंचे। खबरें हैं कि इन बैठकों में भाजपा की दूसरी सूची के लेकर भी चर्चा हो रही है. बहरहाल आज छत्तीसगढ़ की बात में आज ये जानने की कोशिश करेंगे कि जो सूची अभी आई ही नहीं है आखिर उसको लेकर इतना बवाल क्यों मच रहा है।