Sai Cabinet ke Faisle: शहरों में घर बनाने के लिए सस्ते में जमीन देगी सरकार, अवैध प्लाटिंग पर लगेगी रोक, साय सरकार ने दी मंजूरी

शहरों में घर बनाने के लिए सस्ते में जमीन देगी सरकार, अवैध प्लाटिंग पर लगेगी रोक, Sai Cabinet Decisions: CG government will provide cheap land for building houses in cities

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 05:30 PM IST

Sai Cabinet Decisions. Image Soruce- CGDPR

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ किफायती जन आवास नियम 2025 के तहत अब गरीब और मध्यम वर्ग को शहरों में सस्ते भूखंड मिलेंगे।
  • अवैध प्लाटिंग पर सख्त रोक, सुव्यवस्थित कॉलोनियों का मिलेगा विकल्प।
  • सरकारी ट्रांसफर नीति 2025 और नवा रायपुर में कलाग्राम की स्थापना को मंजूरी मिली।

रायपुर: Sai Cabinet Decisions मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आय़ोजित कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। साय सरकार ने राज्य के निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को शहरों में किफायती एवं सस्ते भूखण्ड उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ किफायती जन आवास नियम, 2025 का अनुमोदन किया है। इससे लोगों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर पर भूखंड उपलब्ध कराकर पानी, बिजली, सड़क, सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी। अवैध प्लाटिंग की रोकथाम के साथ ही लोगों को सुव्यवस्थित कॉलोनियों का विकल्प मिलेगा और राज्य में रियल एस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

Read More : Sai Cabinet ke Faisle: साय सरकार का बड़ा फैसला, बदले गए छत्तीसगढ़ के इन 3 जगहों के नाम, जानिए पहले क्या था?

सरकार ने बदले इन जगहों के नाम

Sai Cabinet Decisions साय सरकार ने प्रदेश के तीन जगहों के नाम को बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने कबीरधाम जिले के कवर्धा तहसील के ग्राम पंचायत गदहाभाठा का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत सोनपुर तथा बोड़ला तहसील के ग्राम पंचायत चण्डालपुर का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत चन्दनपुर किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का नाम ‘‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा‘‘ किए जाने का अनुमोदन किया गया।

सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगी बैन हटी

मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की वर्ष 2025 के लिए स्थानांतरण नीति का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत जिला स्तर पर स्थानांतरण 14 जून से 25 जून तक प्रभारी मंत्री द्वारा और राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री की मंजूरी से होंगे, आवेदन 6 जून से 13 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। न्यूनतम दो वर्ष सेवा अनिवार्य है, गंभीर बीमारी, मानसिक/शारीरिक अक्षमता और सेवा निवृत्ति से पूर्व एक वर्ष के मामलों में विशेष सुविधा मिलेगी। अनुसूचित क्षेत्रों से स्थानांतरण हेतु एवजीदार अनिवार्य है, साथ ही सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में रिक्त पदों को भरने का विशेष प्रयास रहेगा। तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के मामलों में उनके संवर्ग की कुल संख्या का अधिकतम 10 प्रतिशत एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचाारियों में अधिकतम 15 प्रतिशत स्थानांतरण किए जा सकेंगे। परीविक्षाधीन अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। पति-पत्नी की एक स्थान पर पदस्थापना, ग्रामीण-शहरी संतुलन और पारदर्शिता के लिए राज्य स्तर के सभी स्थानांतरण आदेश ई-ऑफिस के माध्यम से जारी होंगे। जिला स्तर पर निर्धारित समयावधि में स्थानांतरण जारी कर उसी तिथि को आदेश की प्रति सामान्य प्रशासन विभाग को मेल करना होगा।

Read More : CG Cabinet Meeting: नवा रायपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला ‘कलाग्राम’, साय सरकार ने किया बड़ा ऐलान, कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच 

नवा रायपुर में कलाग्राम की होगी स्थापना

मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ राज्य की कला, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कलाग्राम की स्थापना के लिए नवा रायपुर अटल नगर में संस्कृति विभाग को 10 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित करने तथा उक्त भूमि के विरूद्ध प्रतिपूर्ति राशि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को भुगतान करने का निर्णय लिया गया। यह कलाग्राम शिल्पकारों, लोक कलाकारों और परंपरागत कारीगरों के लिए एक समर्पित केंद्र होगा, जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि को सुदृढ़ करेगा और स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक स्थायी मंच भी प्रदान करेगा।

छत्तीसगढ़ किफायती जन आवास नियम 2025 क्या है?

यह नीति राज्य सरकार द्वारा लागू की गई है, जिसके तहत निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को उचित दर पर भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें बिजली, पानी, सीवरेज और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी शामिल होंगी।

अवैध प्लाटिंग पर क्या कार्रवाई की जाएगी?

सरकार ने अवैध प्लाटिंग की रोकथाम के लिए सख्त प्रावधान किए हैं। अब केवल मान्य और नियोजित कॉलोनियों को ही विकसित किया जा सकेगा।

नवा रायपुर में बनने वाला 'कलाग्राम' क्या है?

यह एक संस्कृतिक केंद्र होगा जहाँ छत्तीसगढ़ के शिल्पकार, लोक कलाकार और परंपरागत कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह राज्य की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर ले जाने में मदद करेगा।