CG School New Time
मनेंद्रगढ़: CG School New Time, एमसीबी जिले में पड़ रही अत्यधिक और कड़ाके की ठंड को देखते हुए, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने छात्रहित में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। 19 नवम्बर 2025 से जिले के सभी स्कूलों (शासकीय, अशासकीय, और अनुदान प्राप्त) के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। यह नया समय तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, कक्षाओं का संचालन अब बदले हुए समय के अनुसार किया जाएगा ताकि छात्रों को सुबह की अत्यधिक ठंड से बचाया जा सके। दो पाली वाले स्कूल (प्रथम पाली)सोमवार से शनिवार सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक दो पाली वाले स्कूल (द्वितीय पाली) सोमवार से शनिवार दोपहर 12ः45 बजे से शाम 04ः15 बजे तक एक पाली वाले स्कूल सोमवार से शनिवार सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक लगेंगे।
CG School New Time कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।