शादियों में जीजा के साथ ये काम नहीं कर पाएंगी साली, समाज ने रस्म पर ही लगा दिया बैन

Sahu society ban these things in wedding : साहू समाज ने एक और बड़ा फरमान जारी किया है। इसके अनुसार अब शादी में जूता छिपाना और संग छुड़ाने में

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 12:38 PM IST

Sahu society ban these things in wedding

दुर्ग : Sahu society ban these things in wedding : साहू समाज द्वारा बर्थडे पर केक काटने, शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करवाने सहित अन्य कई चीजों पर बैन लगा दिया था। वहीं अब साहू समाज ने एक और बड़ा फरमान जारी किया है। इसके अनुसार अब शादी में जूता छिपाना और संग छुड़ाने में पैसा लेने के रस्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों का कहना है कि, इन सब चीजों पर बैन लगाने से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : ‘BJP नेताओं में दम है तो किसी भी मंच पर बहस कर ले..’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख ने दी चुनौती 

साहू संघ की वार्षिक आमसभा में लिया गया फैसला

Sahu society ban these things in wedding : दरअसल, कल जिला साहू संघ दुर्ग की वार्षिक आमसभा साहू सदन केलाबाड़ी में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समाज ने शादी में जूता छिपाना और संग छुड़ाने में पैसा लेने के रस्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। आमसभा में साथ ही समाज में मृत्यु भोज के दौरान कलेवा की जगह सादा भोजन ही परोसने के नए नियम का कड़ाई से पालन करवाने का फैसला भी लिया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आमसभा में कहा कि समाज दान करे और आय को बढ़ाए, व्यय को कम करे। समाज में जो नियमावाली बनी है, उस पर अमल कर एकरूपता लाएं।

यह भी पढ़ें : घट सकते है एलपीजी सिलेंडर के दाम! कल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर 

सामाजिक कुरीतियों को दूर करना जरुरी

Sahu society ban these things in wedding : साहू समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में हर सदस्य का योगदान बेहद जरूरी है। जागेश्वर साहू ने कहा कि नशामुक्ति के लिए समाज को अभियान चलाना है। युवा नशे से दूर रहें। साहू समाज की आमसभा में पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, मंडी अध्यक्ष अश्विनी साहू, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, प्रदेश महामंत्री लखन साहू, सलाहकार भीखम साहू, रागिनी साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहू, दिव्या कलिहारी, अनिल साहू, राकेश साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें