CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, पुराने भवन को दी जाएगी विदाई, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, पुराने भवन को दी जाएगी विदाई, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 09:48 PM IST

CG Assembly Special Session

HIGHLIGHTS
  • 18 नवंबर को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र
  • पुराने भवन में होगी अंतिम कार्यवाही
  • नए भवन से शुरू होगा अगला सत्र

रायपुर: CG Assembly Special Session छत्तीसगढ़ विधानसभा में 18 नवंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। ह सत्र इसलिए खास होगा क्योंकि इसमें 25 साल की विधानसभा यात्रा पर विशेष चर्चा की जाएगी।

CG Assembly Special Session आपको बता दें कि यह सत्र पुराने विधानसभा भवन की अंतिम कार्यवाही के रूप में आयोजित होगा। यानी इस दिन के बाद विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह नए भवन में शिफ्ट हो जाएगी।

विधायकों के अनुभव और संसदीय परंपराओं पर चर्चा

विधानसभा सचिवालय के अनुसार, यह सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन चलेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक की विधानसभा की उपलब्धियों, नीतिगत निर्णयों, और जनकल्याणकारी विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। वरिष्ठ विधायकों को अपने संसदीय अनुभव और संस्मरण साझा करने का विशेष अवसर मिलेगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र कब होगा?

18 नवंबर 2025 को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

यह सत्र विशेष क्यों है?

इसमें विधानसभा की 25 साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी और यह पुराने भवन की अंतिम कार्यवाही होगी।

सत्र में कौन-कौन से मुद्दों पर चर्चा होगी?

विधानसभा की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी विधेयकों, और वरिष्ठ विधायकों के अनुभवों पर चर्चा होगी।