लड़की से बात करना पड़ा भारी, दो नाबालिगों ने क्लास में ही छात्र को चाकुओं से गोदा, मर्डर से इलाके में सनसनी

Crime in chhattisgarh : स्कूल में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2021 / 01:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Raigarh two student murdered

रायगढ़। जिले के सरकारी स्कूल में दोपहर के भोजन अवकाश के समय कैंपस में घुसकर दो युवकों ने एक छात्र की हत्या कर दी। स्कूल में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

Read More News: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को कोर्ट ने दी जमानत, बुधवार को बीजेपी करेगी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

रायगढ़ के रामभाठा के सरकारी स्कूल में दोपहर के वक्त ये वारदात हुई। नौंवी क्लास का छात्र सागर टंडन दोस्तों के साथ लंच टाइम में खेल रहा था। इसी दौरान दो युवक आए और पहले तो उन्होंने सागर के साथ मारपीट की। फिर चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार किया और फरार हो गए।

Read More News: चूड़ी वाले की पिटाई पर सियासी बयानबाजी, BJP के निशाने पर आए औवैसी, कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर बोला हमला

जब तक स्कूल के शिक्षक आए और छात्र को अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

सामने आई ये वजह
बताया जा रहा है कि प्रेमिका से छींटाकशी के मामले में दो नाबालिगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने इन मामलों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने एक को दबोचा है वहीं दूसरा मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दूसरी ओर हत्या की वारदात से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई।

Read More News:  दिल्ली में मुलाकात पर छत्तीसगढ़ में सियासत! भाजपा ने कहा- सस्पेंस खत्म हुआ कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं