Surajpur Crime News: सूरजपुर में ‘चिंतामणी’ भी हो गए ठगी के शिकार, ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार बेटे को बचाने गवां बैठे 75000 रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

Surajpur Crime News: सूरजपुर में शातिर ठग ने जेल में बंद बेटे को छुड़वाने के नाम पर पिता से 75 हजार रुपए की ठगी की।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 01:19 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 01:19 PM IST

Crime News. image source- IBC24

Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ से आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार सूरजपुर में एक आरोपी के पिता को निशाना बनाया गया है। यहां बसदई चौकी क्षेत्र के सिरसी इलाके में एक अज्ञात शख्स ने जेल में बंद आरोपी अनिल बंजारे के पिता चिंतामणी बंजारे से 75,000 रुपये ठगे हैं। बताया जा रहा है कि, उसने पुलिस, जज और जेलर के नाम से चिंतामणी से पैसे लिए थे। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज कर ली है।

बेटे के जेल जाने के बाद पिता को किया फोन

Surajpur Crime News: अनिल बंजारे को नशीले इंजेक्शन के कारोबार के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के केवल दो दिन बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने पिता चिंतामणी को फोन किया और बेटे को छुड़वाने का झांसा देकर पैसे की डिमांड की। पिता ने जैसे-तैसे 75 हजार रुपये का इंतजाम कर के तीन बार में दिए। लेकिन चिंतामणी को क्या पता था कि वह अपने बेटे को रिहा करवाने के नाम पर जिसे पैसे दे रहे हैं वह असल में एक फ्रॉड है।

पिता ने की पुलिस में शिकायत

Surajpur Crime News: चिंतामणी के पैसे देने के कई दिनों बाद तक उनका बेटा जेल से नहीं लौटा। जिसके बाद उन्होंने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईर दर्ज करवाने का फैसला लिया। अनिल बंजारे के पिता ने पुलिस को इस फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, ‘वो बोले के लड़का छूट जाएगा। पहले 25 हजार लिए, फिर 10 हजार रुपये मांगे, फिर जज को देना है कहकर और पैसे ले लिए। इस तरह 75 हजार रुपये ले लिए। चौकी में शिकायत दर्ज कराया हूं।’

Read More: Raipur News: युवकों ने ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन, जमकर की आतिशबाजी, सामने आया वीडियो