ट्यूशन पढ़ने गई बच्चियों से टीचर के पिता ने की अश्लील हरकत, भड़के परिजनों ने थाने में की शिकायत

molesting with girl by Teacher father : ट्यूशन पढ़ने गई बच्चियों से टीचर के पिता ने की गंदी हरकत, भड़के परिजनों ने थाने में की शिकायत

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Bilaspur rape latest news

भिलाई। molesting with girl by Teacher father :  ट्यूशन पढ़ने गई बच्चियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टीचर के पिता ने मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता था। बच्चों की शिकायत के बाद भड़के परिजनों ने मामले की शिकायत जामुल थाने की है।

यह भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी…
molesting with girl by Teacher father :   बच्चियों से छेड़छाड़ का मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी ट्यूशन टीचर के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ट्यूशन टीचर बच्चों के साथ अश्लील हरकत करता था। वहीं बच्चों ने इसकी शिकायत टीचर से की थी, बावजूद पिता की हरकतें बंद नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: बढ़ सकती है सपना चौधरी की मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप, 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

molesting with girl by Teacher father :   बच्चों की शिकायत के बाद परिजनों ने केस दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस आरोपी को ​गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

और भी है बड़ी खबरें…