Balrampur Road Accident News: यात्री बस और ट्रक में हुई आमने-सामने भिड़ंत, 10 से जयदा लोग हुए घायल

Balrampur Road Accident News: बलरामपुर जिले में नेशनल हाईवे 343 में बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई है।

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 02:55 PM IST

Balrampur Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर में बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत।
  • हादसे में 10 से ज्यादा यात्री हुए घायल।
  • इस हादसे का कारण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है।

बलरामपुर: Balrampur Road Accident News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाढ़ी में नेशनल हाईवे 343 में आज बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई है। इस यात्री बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें एक दर्जन से भी अधिक यात्रियों को चोट लगी है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में ट्रक चालक को भी गंभीर चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

यह भी पढ़ें: India Pakistan Match Asia Cup 2025 News: एशिया कप 2025 में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, अचानक लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है वजह

यात्री बस और ट्रक में हुई भिड़ंत

Balrampur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, सुबह तकरीबन 10:00 बजे यह सड़क हादसा हुआ है। दोनों वाहनों में जब आमने-सामने की टक्कर हुई तो मौके पर चीख पुकार मच गई थी। बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं तेज रफ्तार इस हादसे का कारण बताया जा रहा है। यात्री बस अंबिकापुर से गढ़वा जा रही थी। वहीं ट्रक बलरामपुर से अंबिकापुर की तरफ आ रही थी। जहां पर यह हादसा हुआ वहां एक तेज घुमाव मोड भी है। पुलिस की टीम पुरे मामले की जाँच मे जुटी हुईं है।