Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजे की तस्करी करने वाले एक महिला सहित 03 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सुन्दर नगर मैदान के पास एक सफेद रंग की कार में अवैध गांजा रखे होने की सुचना मिली। सुचना मिलने के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर गाड़ी के बारे में पतासाजी की और गाड़ी मालिक को बुलवाकर कार खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें 03 बोरियां मिली।
Raipur Crime News: इसके बाद गाड़ी को थाने लाकर कार में रखी तीनो बोरियों को चेक करने पर उसमें गांजा मिला। हिरासत में लिये गये एक महिला समेत 3 तस्करो से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब्त 56 किलो गांजा ओडिशा से महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था। शातिर तस्करो ने पूछताछ में बताया कि ये गांजा किसका है ये उनको नहीं मालूम उनको सिर्फ लोकेशन भेजकर गांजा लेने और छोड़ने का काम करते है। ये गांजा तस्कर इतने शातिर है कि रास्ते में पुलिस को चकमा देने के लिए महिलाओ को रखकर परिवार के रूप में गांजा तस्करी आसानी से की जा सके।
Raipur Crime News: पुलिस ने नुवापड़ा ओडिशा के राजू बेरिया, गगन मांझी और अमरावती महाराष्ट्र की लक्ष्मी चौहान को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 56 किलो गांजा और एक किया क्रेस कार जब्त की है। जब्त कार समेत गांजे की कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस इस गांजे के क्रेता और विक्रेता समेत एक फरार महिला तस्कर की तलाश में जुट गई है। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ कर रही है।