Raipur Crime News: राजधानी में जादू टोना के शक में युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

Raipur Crime News: प्रदेश की राजधानी रायपुर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। रायपुर के छछानपैरी गांव में एक युवक पर चाक़ू से हमला कर

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 02:29 PM IST

Raipur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजधानी में जादू-टोना के शक में युवक की हत्या।
  • आरोपी ने चाकू मारकर दिया वारदात को अंजाम।
  • पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में आए दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या, मारपीट जैसी कई गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी बिना कानून के डर के बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी रायपुर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

जादू टोना के शक में युवक की हत्या

Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर जिले के छछानपैरी गांव में एक युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया गया। आरोपी संजय नेताम ने श्याम कुमार ध्रुव पर चाक़ू से वार कर दिया। आरोपी ने जादू टोना के शक में श्याम कुमार को चाकू मार दिया। श्याम कुमार को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी संजय नेताम फरार हो गया था। पुलिस ने संजय नेताम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: