सदन में भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित

सदन में भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 20, 2019 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गरीबों और एसीएस गौरी सिंह के वीआरएस मांगने के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।

पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 7 कार्यकर्ताओं को किया निलंबित, 7 दिनों में…

इस बीच स्पीकर एनपी प्रजापति ने कार्यसूची में शामिल विषयों को पूरा करने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

पढ़ें- सीएम बघेल आज रात दिल्ली और गुजरात दौरे के लिए रवाना होंगे, फिक्की क…

इसके साथ ही शीतकालीन सत्र संपन्न हो गया। विधानसभा सत्र 23 दिसंबर तक प्रस्तावित था। इस तरह सत्र के दौरान पांच में से चार बैठकें ही हो पाईं । सरकार ने 23 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर उसे पारित करा लिया है।

पढ़ें- 2 इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार, तीनों से आईईडी भी जब्त, आगजनी सहित .

सदन की कार्यवाही जल्दी समाप्त होने पर विपक्ष ने सरकार पर लोकतंत्र की आवाज दबाने का आरोप लगाया वहीं सत्ता पक्ष ने कहा की कार्यमंत्रणा की बैठक में आज सत्र समाप्ति पर सहमति बनी थी।

पढ़ें- आरक्षक भर्ती मामला, हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आगामी सुनवाई तक भर्ती विज्ञापन पर रोक लगाई

नर्सों की फेयरवेल पार्टी में सिविल सर्जन का डांस वीडियो वायरल