रायपुर। सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं होने से रायपुर में जल संकट गहरा सकता है। गंगरेल से पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण खारुन नदी का जल स्तर गिर गया है। जिसके कारण नदी पर बने क्षीर सागर और खारुन इंटक वेल के इनलेट वाल्व सूख गए हैं और शहर को पानी सप्लाई करने वाले भाठागांव के फिल्टर प्लांट को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
ये भी पढ़ें-तन्खा ने जेटली को सिखाया ‘विवेक’, कहा- राजद्रोह की धारा 124-A में …
नदी में पानी की कमी के कारण इंटेक वेल में लगी मोटर जल सकती हैं इसी वजह से 20 में 10 मोटर को नहीं चलाया जा रहा है। हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार नदी में 6 दिनों के पानी का स्टॉक है। पानी की खपत कम हो इसलिए निगम भी टंकियों की सफाई के बहाने दो दिनों से जल आपूर्ति बाधित कर रहा है। यदि जल्द स्थित नहीं सुधारी गई तो गर्मी में राजधानीवासियों को गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है।