रायपुर: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे अपराधिक मामलों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेश साय ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपराधिक मामलों की परहवाह करना छोड़कर सरकार चयनात्मक राजनीति करने में लगी है। प्रदेश अध्यक्ष साय ने सरकार को सलाह दी है कि प्रशासनिक सर्जरी कर नागरिक सुरक्षा बहाल करें और अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड पर आएं।
बता दें कि प्रदेश में लगातार अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। आए दिन लूट, चोरी और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। कल देर रात भी राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास चार आरोपियों ने कार सवार कारोबारी को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस घटना में घायल कारोबारी की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 1463 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 26 संक्रमितों की मौत
वहीं दूसरी ओर नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम लगातार जारी है। मामले को लेकर IBC24 ने अब तक कई अहम खुलासे किए हैं। IBC24 द्वारा किए गए दावे एक के बाद एक सच साबित हो रहे हैं। IBC24 की मुहिम का असर भी हो रहा है, मामले में पुलिस ने अभी तक 11 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आज एक महिला को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है।