बीजेपी ने नक्सली हमले को बताया गहरी साजिश, CBI जांच की मांग, चुनाव आयोग को भयमुक्त मतदान के लिए सौंपा ज्ञापन

बीजेपी ने नक्सली हमले को बताया गहरी साजिश, CBI जांच की मांग, चुनाव आयोग को भयमुक्त मतदान के लिए सौंपा ज्ञापन

  •  
  • Publish Date - April 9, 2019 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर । पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में बीजेपी विधायक की हत्या पर साजिश की आशंका जताई है। बृजमोहन ने नक्सली हमले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इस हमले को लेकर मंगलवार को रायपुर के एकात्म परिसर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की एक मीटिंग हुई। बैठक में निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर बस्तर में इस घटना के बाद बने भय के वातावरण को खत्म कर भय मुक्त मतदान कराने की मांग करने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को भयमुक्त मतदान के लिए ज्ञापन सौंपा

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल ने भीमा मंडावी सहित शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नक्सली गोलियों …

बिलासपुर में बस्तर में नक्सली हमले में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बघेल सरकार पर निशाना साधा है। कौशिक ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के शहादत पर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और नक्सलियों के बीच महागठबंधन है । बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के सीनियर लीडर विधायक और कांग्रेस के ब्रेकर को रास्ते से कांग्रेस ने हटाया है। धरमलाल कौशिक ने भाजपा विधायकों और जनप्रतिनिधियों की हटाई गई सुरक्षा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/SpotVisuals?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#SpotVisuals</a>: BJP MLA Bheema Mandavi killed in naxal attack in Dantewada. According to CRPF, the escort vehicle of Chhattisgarh State Police also came under the blast. 5 personnel of Chhattisgarh State Police are critically injured. <a href=”https://t.co/EdJMiQgjep”>pic.twitter.com/EdJMiQgjep</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1115603964249034752?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 9, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>