जवानों से भरी बस जा भिड़ी 407 से, सभी सुरक्षित

जवानों से भरी बस जा भिड़ी 407 से, सभी सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - March 18, 2019 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

कोंडागांव। सिटी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में टाटा 407 और बस की आपस में टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि, बस में सवार बीएसएफ के जवान चुनाव ड्यूटी में दक्षिण बस्तर की ओर जा रहे थे। वहीं टाटा 407 में जवानों का सामान लदा हुआ था। टक्कर के बाद किसी को गंभीर चोट की सूचना नहीं है।

मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली निरीक्षक हंसराज गौतम ने बताया कि, बीएसएफ के जवान चुनावी ड्यूटी के लिए सोमवार को बस क्रमांक सीजी 07 ई 1286 में सवार होकर रायपुर से दक्षिण बस्तर के लिए रवाना हुए थे। बस के ठीक आगे टाटा 407 क्रमांक सीजी 07 एटी 2803 चल रही थी, जिसमें उनका ही सामान लदा हुआ था।

यह भी पढ़ें : अब जेल नहीं जाएंगे अनिल अंबानी, आरकॉम ने चुकाया स्वीडिश कंपनी एरिक्सन का बकाया 

दोनों वाहन जैसे ही कोण्डागांव जिला अंतर्गत नेशलन हाईवे 30 पर भूमका नाला के पास पहुंची तो 407 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। चालक ने 407 को तेजी से सड़क पर लाकर ब्रेक मार दिया, जिससे वह मौके पर ही पलट गई। इसके बाद उसके ठीक पीछे चल रही बस क्रमांक सीजी 07 ई 1286, दुर्घटना ग्रस्त 407 से जा भिड़ी। हादसे में किसी को गंभीर चोट की सूचना नहीं है।