भानुप्रतापपुर । मंडल चुनाव के दौरान जिले के चारामा मंडल में उपजे विवाद के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के साथ बदसलूकी करने के मामले में भाजपा आलाकमान के जिला भाजपा के दिग्गज नेता व जिला भाजपा के महामंत्री को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का चैलेंज, कांग्रेस में हिम्मत है तो खुलकर करे ये 3 घोषणा…
मंडल चुनाव के दौरान चारामा मंडल में मतभेद देखने को मिला था, इस दौरान चारामा के भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के निवास के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की थी।
ये भी पढ़ें- सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील वेबसाइट्स …
इस विवाद को लेकर पहले प्रदेश भाजपा के द्वारा तिलेन्द्र चौहान,रमाशंकर सिन्हा, प्रताप सलाम, रूपलाल साहू और खेमनारायण तिवारी को नोटिस जारी किया गया था। इस मामले में जिले के दिग्गज नेता व भाजपा जिला महामंत्री आलोक ठाकुर को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट करते हुए जबाव भी मांगा है।