02 जनवरी को रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

02 जनवरी को रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 02 जनवरी को रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रायगढ़ जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Read More: राजधानी में 31 दिसंबर को रात 11.30 बजे तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें, बार को 12 बजे तक की छूट, गाइडलाइन जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 02 जनवरी शनिवार को रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड दुर्ग से दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्रीबघेल 2.10 बजे से लेकर 3.10 बजे तक रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही वहां आम सभा को संबोधित करेंगे।

Read More: कल होगी बीजेपी के रायपुर संभाग की बैठक, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित पूर्व मंत्री और विधायक होंगे शामिल

मुख्यमंत्री बघेल संध्या 4 बजे रायगढ़ से ग्राम सम्बलपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां गौठान का निरीक्षण करने के पश्चात 4.50 बजे रायगढ़ स्थित इंग्लिश मिडियम स्कूल (नटवर स्कूल) का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात बाबा धाम ग्राम कोसमनारा में बाल उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कोसमनारा से 6.20 बजे रायगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा विभिन्न संगठन प्रमुखों, समाज प्रमुखों, युवा प्रतिनिधि मण्डल एवं अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।

Read More: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- मनमोहन सिंह के साथ मिलकर हम करना चाहते थे कृषि क्षेत्र में सुधार, लेकिन…