भोपाल। बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर आज सुबह राजधानी भोपाल पहुंचा।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, गोधन न्याय योजना,
सीएम शिवराज ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ की मदद देने का ऐलान किया है। परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी सीएम शिवराज ने किया है।
ये भी पढ़ें- गणेश विसर्जन और मोहर्रम के लिए डीजे पर लगा प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश
राजगढ़ के खुजनेर गांव के निवासी शहीद जवान की उनके गांव में प्रतिमा लगाने का ऐलान भी सीएम शिवराज ने किया है।