राजधानी समेत इन जिलों में नहीं थम रहा डेंगू, चिकनगुनिया के भी सामने आए मरीज

24 घंटे में ग्वालियर में 15 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2521 हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2021 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

भोपाल, ग्वालियर। राजधानी भोपाल में डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। इधर ग्वालियर में भी डेंगू ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में ग्वालियर में 15 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2521 हो गई है।

यह भी पढ़ें:  गूगल पे-पेटीएम के लिए खतरे की घंटी ! WhatsApp Pay को यूजर संख्या दोगुना करने की मिली मंजूरी

वहीं अब तक 6 की डेंगू से मौत हो चुकी है। इधर भोपाल में डेंगू के अलावा चिकनगुनिया के भी मामले समाने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में चिकनगुनिया के 4 और डेंगू के 3 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में अब डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 725 हो गया है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर CM ने बुलाई बैठक, रविवार दोपहर 12 बजे CM हाउस में होगी बैठक