DGP डीएम अवस्थी बोले- पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही नक्सलियों की नई रणनीति, ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

DGP डीएम अवस्थी बोले- पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही नक्सलियों की नई रणनीति, ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नारायणपुर: नक्सलियों ने मंगलवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को निशाना बनाया, जिससे पांच जवान शहीद हो गए। वहीं, 12 जवान घायल हो गए, जिसमें से 7 गंभीर जवानों को रायपुर रेफर किया गया है। राजधानी रायपुर के अस्पताल में घायल जवानों का उपचार जारी है। वहीं, बुधवार को डीजीपी डीएम अवस्थी आज ग्राउंड जीरो पर पहुंचे थे।

Read More: रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहा फर्जी पत्र, प्रशासन ने अभी तक नहीं लिया कोई निर्णय

नारायणपुर प्रवास के दौरान डीजीपी अवस्थी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कल हुई घटना से सबक लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आगामी दिनों में अन्तर्रारजिय ऑपरेशन लांच करने की बातें कही है।

Read More: खरीदा हुआ सामान वापस करने गया ग्राहक, दुकान संचालक पिता-पुत्र ने कर दी हत्या

बैठक के बाद रायपुर वापसी से पहले डीजीपी अवस्थी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारियों को नक्सली ब्लास्ट की जांच करने और नक्सल आपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस बैठक को गोपनीय बताया, साथ ही ग्राउंड जीरो को लेकर कहा कि कार्बन कोटेट आईईडी होने के चलते कारण नहीं पता चल पाया है। नक्सलियों की नई रणनीति पुलिस विभाग के लिए चुनौती साबित हो रही है।

Read More: 2 लाख स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोट नहीं करेंगे निजी स्कूल, फीस जमा नहीं किए तो टीसी भी नहीं मिलेगी