पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी पर FIR, बिना अनुमति अवैध कॉलोनी बनाने का आरोप

पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी पर FIR, बिना अनुमति अवैध कॉलोनी बनाने का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 04:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। बिना अनुमति अवैध कॉलोनी बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। मामले में निगम सब इंजीनियर मयंक शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read More: नारायणपुर में IED ब्लास्ट और मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवान, एक घायल

बताया जा रहा है कि पूर्व जेल अधीक्षक की पत्नी ने बिना अनुमति के ही अवैध कॉलोनी बना दिया। नगर निगम के अधिकारी ने जब इसकी शिकायत की तो मामले में धमकी दी गई। जिसके बाद निगम सब इंजीनियर ने मामले की शिकायत दर्ज की।

Read More: राहुल गांधी ने गलत बयान दिया, माफी मांगनी चाहिए, इस बार कांग्रेस की महिला विधायक ने ही लिया आड़े हाथों

निशातपुरा थाने इलाके के ग्राम बड़वई का यह मामला है। निशातपुरा थाना के मुताबिक पूर्व जेल अधीक्षक पुरुषोत्तम सोमकुंवर की पत्नी कुसुम सोमकुंवर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दस्तावेज की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More: ‘पीएम मोदी भूतपूर्व होने वाले हैं’, मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर CM भूपेश बघेल ने कसा तंज