पावर प्लांटों में घटिया क्वालिटी का कोयला सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने 8 लोगों को दबोचा

पावर प्लांटों में घटिया क्वालिटी का कोयला सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने 8 लोगों को दबोचा

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर: पुलिस ने गुरुवार को घटिया क्वालिटी का कोयला सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कोयला से भरे 4 ट्रकों को भी जब्त किया है।वहीं, यार्ड का मालिक और गैंग का सरगना अभी फरार है। बताया गया कि आरोपी पावर प्लांटों में घटिया क्वालिटी का कोयला सप्लाई करते थे। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: क्रिकेटर कुणाल पंड्या को रोका गया एयरपोर्ट पर, तय मात्रा से ज्यादा सोना रखने की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार मामला खमतराई थाना क्षेत्र है, जहां पुलिस ने घटिया क्वालिटी का कोयला सप्लाई करने वाले 8 लोगों को धर दबोचा है। बताया गया कि गैंग पावर प्लांटों में साउथ अफ्रीका के कोयले की जगह घटिया क्वालिटी का कोयला सप्लाई करते थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने कोयले से भरे 4 ट्रकों को जब्त किया है। वहीं, यार्ड का मालिक और गैंग का सरगना अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है।

Read More: 1 दिसंबर से देशभर में फिर से लगाया जाएगा लॉकडाउन? जानिए क्या है इस वायरल ट्वीट की सच्चाई