भोपाल । शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का आज गठन होगा। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। इसकी सूचना उन्हें दे दी गई है। इस मौके पर गोविंद सिंह राजपूत ने सीएम शिवराज को धन्यवाद दिया है।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्र और सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद, जो विभाग मिलेगा
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा मंत्री पद की शपथ के बाद होगी कैबिनेट की बैठक होगी । बैठक में कोरोना महामारी को लेकर चर्चा होगी। जो भी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देंगे उसके हिसाब से काम करेंगे।
ये भी पढ़ें- अब ऑनलाइन “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में जमा कर सकते हैं राशि, लोगों की सुविधा के लिए
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उन्हें जो भी विभाग मिलेगा उसमें वो ईमानदारी से काम करेंगे।