लॉकडाउन पर समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर रोक नहीं

लॉकडाउन पर समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर रोक नहीं

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 09:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कलेक्टर,SSP,निगम कमिश्नर समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी थे मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- ‘जनता कर्फ्यू’ का उल्लंघन करने वाले 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, निय…

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अहम बैठक बुलाई गई थी। राजधानी रायपुर की दक्ष बिल्डिंग में ये बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टर ने सभी शहर वासियों से घरों से न निकलने की अपील की है। अनावश्यक घूमने वालों पर और सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-  लॉकडाउन को हल्के में न लें, सख्ती से कानूनी कार्रवाई करने केंद्र ने…

अति आवश्यक वस्तुओं के मालवाहक वाहनों को नही रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने माना कि कल की अपेक्षा आज स्थिति कंट्रोल में है । प्रशासन
देर शाम तक कर्फ्यू जैसा कड़ा फैसला ले सकता है।