किसानों की कर्जमाफी के लिए सरकार ने तलाशा नया विकल्प, ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान

किसानों की कर्जमाफी के लिए सरकार ने तलाशा नया विकल्प, ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - June 13, 2019 / 07:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

जबलपुर । किसानों की कर्जमाफी को बीजेपी बड़ा मुद्दा बनाए हुए है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा था । इस पर कमलनाथ सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने शिवराज के घर पदयात्रा निकालकर किसानों की ऋणमाफी के दस्तावेज सौंपे थे। हालांकि किसानों की नाममात्र की कर्जमाफी के बाद लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ा था। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब किसानों की कर्जमाफी को लेकर जबलपुर के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार पर जेटली की बीमारी की खबर छुपाई जाने का आरोप, शाम तक आ

मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि यदि पात्र किसानों को यदि कर्ज माफी का लाभ नहीं मिला तो उन किसानों को खाद बीज की व्यवस्था सरकार करेगी। प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरकार अपना वादा जरूर पूरा करेगी । नई कर्ज माफी की जानकारी किसानों को SMS से दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- लिखित आश्वासन के बाद आदिवासियों का आंदोलन खत्म, 15 …

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZHr3zydAR3k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>