मोदी ने कहा- हम चुनाव लड़ रहे देश को जिताने के लिए, कांग्रेस और उनके साथी देश को लूटने के लिए, देखिए

मोदी ने कहा- हम चुनाव लड़ रहे देश को जिताने के लिए, कांग्रेस और उनके साथी देश को लूटने के लिए, देखिए

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए, जबकि कांग्रेस और उनके साथी देश को लूटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी शनिवार को कांकेर कांकेर लोकसभा के बालोद जिले के हथौद गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में करते हुए कहा कि कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग अऊ बालोद से पहुंचे दाई, भाई, बहिनी, लइका सियान, जवान अउ किसान झम्मो मन ला जय जोहार। उन्होंने आसपास के इलाके की स्थानीय देवी माताओं के नाम का उल्लेख भी किया।

सांसद आलोक संजर ने कहा- शिवराज को टिकट मिली तो दम लगा दूंगा 

उन्होंने सभा में मौजूद भीड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मैंने पहले भी सभाएं की है और छत्तीसगढ़ में पहले संगठन का काम देखता था इसलिए यहां के हर इलाके में जाने का मौका मिला है। लेकिन आज जो दृश्य देख रहा हूं, वैसा दृश्य पहले कभी देखने को नहीं मिला।

देखिए वीडियो