सिक्किम में मिले कोविड-19 के 121 नए मामले, दो मरीज़ों की मौत

सिक्किम में मिले कोविड-19 के 121 नए मामले, दो मरीज़ों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

गंगटोक, 24 जुलाई (भाषा) सिक्किम में रविवार को कोविड-19 के 121 नए मामले सामने आए और दो मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

बुलेटिन के अनुसार, हिमालयी राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 41,206 हो गयी है तथा राज्य में दो और मरीज़ों की मौत के कारण मृतकों की संख्या 468 हो गयी है।

राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 162 मामले मिले थे।

बुलेटिन के मुतबिक, राज्य में इस समय कोविड-19 के 1,217 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 774 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है और अब तक कुल 38,747 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में दैनिक संक्रमण दर कल के 19.47 प्रतिशत के आंकड़े से घटकर 13.38 प्रतिशत रह गयी है।

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल