नोएडा, सात सितंबर (भाषा) गौतमबुद्धनगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मरीज सामने आए हैं।
जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि सोमवार को 174 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यहां अब 1,520 मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई।
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिन संक्रमित मरीजों का पता चला है, उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
भाषा पवनेश स्नेहा
पवनेश