होटल में चल रहा था गोरख धंधा, पुलिस ने दबिश देकर कई नामी व्यापारियों समेत 19 लोगों को दबोचा

police raid in hotel : होटल पर छापेमारी कर कई नामी व्यापारियों समेत 19 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

gambling at Hazaribagh hotel : हजारीबाग।  झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने शनिवार को एक बड़े होटल पर छापेमारी कर कई नामी व्यापारियों समेत 19 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और मौके से 2.88 लाख रुपये नकद बरामद किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: प्यून, माली और ड्राइवर के 70 पोस्ट के लिए 5 हजार ग्रेजुएट, LLB डिग्रीधारी ने किया आवेदन, नौकरी पाने कानपुर-प्रयागराज से आए बेरोजगार

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कोर्रा थाने की पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया गया था और इस दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:  ‘पीछे से चला था बल्ला, नहीं पता किसने मारा’ अपने बयान से पलटा निगम कर्मी, MLA आकाश विजयवर्गीय को मिली राहत

उन्होंने बताया कि कई दिनों से इस तरह के गोरख धंधे की खबरें मिल रही थीं, जिसके आधार पर शनिवार को छापेमारी की गई।

चौथे के मुताबिक, छापेमारी के दौरान होटल का मालिक और बड़ा कोयला व्यवसायी अशोक कुमार सिंह भी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  बायो CNG प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में ही गायब है विभाग के मंत्री का नाम, शुरू हुई सियासत