Kashmir Terrorist
सोपोर: Kashmir Terrorist जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मोमिनाबाद सोपोर से 2 हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यह नाका लगाया गया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों का नाम शब्बीर नजर और शब्बीर मीर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान, फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी देखकर भागने का प्रयास किया। संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।
दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सोपोर पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर संख्या 253/2025 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 13 लोगों जान जा चुकी है। जिसके बाद जांच एजेंसियों देशभर में छापेमारी कर रही हैं। केंद्र सरकार ने इसको आतंकी हमला करार दिया है।