Meghalaya News: पुलिस ने जब्त की चार करोड़ से ज्यादा की हेरोइन, तीन महिला तस्करों को भी किया गिरफ्तार

Meghalaya News: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में तीन महिलाओं के पास से 4.4 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 01:17 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 01:22 PM IST

Meghalaya Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मेघालय पुलिस ने जब्त की 4 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन।
  • पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार।
  • हेरोइन लेकर मणिपुर से शिलांग की तरफ आ रही थी तीनों महिलाएं।

शिलांग: Meghalaya News: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में तीन महिलाओं के पास से 4.4 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त किये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर मादक पदार्थ-निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) और जिला पुलिस की एक टीम ने रविवार को उमकियांग गश्ती चौकी पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली।

यह भी पढ़ें: Surajpur Teacher Scandal: एक साथ दो सरकारी नौकरियां! सुबह छत्तीसगढ़ में… दोपहर एमपी में, दोनों जगह से सैलरी भी ले रहा था ये टीचर

साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी थी हेरोइन

Meghalaya News: पूर्वी जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि, ‘‘तलाशी के दौरान तीन थैले बरामद किये गये। पुलिस ने साबुन के 80 डिब्बों में छिपाकर रखी गयी 961.33 ग्राम हेरोइन जब्त की।’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई तीनों महिलाएं मणिपुर के खोंगजोम की रहने वाली हैं, जिनके खिलाफ लुमशनोंग पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Sub-inspector Road Accident: महिला सब-इंस्पेक्टर ऋचा शर्मा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत.. स्कूटी पर थी सवार और तभी अचानक..

मणिपुर से आ रहे थे तस्कर

Meghalaya News: अधिकारी ने बताया कि, मणिपुर के चुराचांदपुर से शिलांग जाते समय उनकी गाड़ी को चौकी पर रोका गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार को ही एक अन्य अभियान में पुलिस ने खलीहरियाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइंडीहाटी गांव में एक बस को रोका और बाद में शिलांग के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने साबुन के नौ डिब्बों में छिपाकर रखी गई 91.86 ग्राम हेरोइन बरामद की। उन्होंने बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री की कीमत 40 लाख रुपए  आंकी गई है। उन्होंने बताया कि बस मणिपुर से आ रही थी।