सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले, एक की मौत

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

गंगटोक, 11 जुलाई (भाषा) सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 39,468 हो गयी है । प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की तादाद 458 हो गयी है ।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है । इसमें कहा गया है कि दैनिक संक्रमण दर 23 फीसदी है । जांच के बाद 159 नमूनों में संक्रमण का पता चला।

बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्वी सिक्किम जिले में 31 नये मामले, जबकि दक्षिण सिक्किम, पश्चिम सिक्किम जिले में तीन-तीन मामले सामने आये हैं । उत्तर सिक्किम में एक मामले का पता चला है ।

इसमें कहा गया है कि सिक्किम में अब 191 मरीज उपचारधीन हैं जबकि 38,055 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

हिमालयी राज्य में अब तक 3,43,630 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा