गहरी नींद में सो रहे थे लोग, जब भर भराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, 7 लोगों का किया गया रेस्क्यू, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका

गहरी नींद में सो रहे थे लोग, जब भर भराकर गिरी 4 मंजिला इमारत! 4-storey building collapses in Mumbai Kurla area, 7 Persons Rescue

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 05:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मुंबई: building collapses in Mumbai Kurla महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल सोमवार देर यहां के कुर्ला इलाके में एक 4 मंजिला इमारत भरा भराकर ढह गई। हालांकि अभी तक इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, मलबे में दबे 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल मौके पर पहुंची राहत और बचाव दल रेस्क्यू कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: चाचा के प्यार में पागल थी भतीजी, नहीं हुआ मुकम्मल तो दोनों ने दे दी जान, यहां का है मामला  

building collapses in Mumbai Kurla पुलिस के मुताबिक मलबे में से 7 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया है। लेकिन इमारत में अब भी 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका है। इसलिए राहत कार्यों में मदद के लिए NDRF को भी मौके पर बुलाया गया है। NDRF के जवान अपने भारी उपकरणों के साथ मलबे को हटाने और इमारत को काटने में जुटे हैं। पुलिस-प्रशासन के सीनियर अधिकारी बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं।

Read More: अक्षय कुमार से टकराना आमिर खान को पड़ सकता है भारी, लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले फ्लॉप!! 

सूचना मिलने पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां पर 4 बहुमंजिला बिल्डिंग थी, जो जर्जर हो चुकी थी। इन बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों को इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद वे उसमें जबरदस्ती रह रहे थे. यही वजह रही कि बिल्डिंग ढहने से उसके नीचे लोग दब गए। अब मंगलवार यानी आज इन 4 चारों बिल्डिंगों को खाली करवाकर तुड़वाया जाएगा, जिससे आगे ऐसा हादसा न हो।

Read More: यहां के होटल में सजा था जिस्म का बाजार, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 6 लड़की और 5 लड़के को दबोचा

आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब BMC ने इस बिल्डिंग को नोटिस जारी किया था, तभी इसे स्वेच्छा से खाली कर देना चाहिए था। अगर ऐसा कर दिया जाता तो हादसा होने पर लोगों को कोई नुकसान नहीं होता। हम ऐसी जर्जर बिल्डिंगों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई शुरू करवाएंगे, जिससे भविष्य में किसी को हानि न हो।

Read More: कौन हैं मोहम्मद जुबैर?, नूपुर शर्मा और ‘हनीमून होटल’ मामले से क्या है कनेक्शन, सोशल मीडिया पर क्यों मची है खलबली?