कारगिल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

कारगिल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - November 22, 2022 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

लेह/जम्मू, 22 नवंबर (भाषा) लद्दाख के कारगिल जिले में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की तरफ से यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

एनसीएस ने कहा कि सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कारगिल से 191 किलोमीटर उत्तर में था।

उसने कहा कि भूकंप की आशंका वाले हिमालयी क्षेत्र में आए इस भूकंप का केंद्र 36.27 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.26 डिग्री पूर्व देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश