पंजाब के सरकारी स्कूलों के 509 छात्र ‘नीट’ में उत्तीर्ण, मान बोले; गरीबी खत्म करने के लिए शिक्षा अहम

पंजाब के सरकारी स्कूलों के 509 छात्र 'नीट' में उत्तीर्ण, मान बोले; गरीबी खत्म करने के लिए शिक्षा अहम

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 08:59 PM IST

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) गरीबी उन्मूलन में शिक्षा को अहम बताते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 509 छात्र-छात्राओं ने ‘नीट’ उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है।

मान ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अनोखे विचारों को अपना रही है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा को गरीबी और सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की कुंजी बताया।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए क्रांतिकारी कदमों के कारण प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार मान ने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि सरकारी स्कूलों के 509 छात्रों ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट उत्तीर्ण की है।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा, उद्योग, खेल, रोजगार और ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश