अमेरिका में ओमिक्रॉन का कहर, नए मामलों में 59 प्रतिशत मरीज नए वेरिएंट से संक्रमित, बढ़ी चिंता

अमेरिका में सामने आए कोविड-19 के नए मामलों में 59 प्रतिशत ओमीक्रोन के

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 10:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

न्यूयॉर्क,  (एपी) अमेरिकी सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में कोविड-19 के जितने नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 59 मामले ओमीक्रोन संक्रमण के हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 25 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में ये मामले सामने आए हैं।

सीडीसी ने पिछले सप्ताह कहा था देश में सामने आए नए मामलों में अधिकतर मामले ओमीक्रोन के हैं, लेकिन एजेंसी ने एकत्रित किये गए अतिरिक्त आंकड़ों के आधार पर मंगलवार को पिछले अनुमान में महत्वपूर्ण कमी की।

यह भी पढ़ें:  बस्तर की सीमा से लगे उड़ीसा में मिले ओमिक्रान के मरीज, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

हालांकि अब भी उसने कहा है कि नए मामलों में ओमीक्रोन मामलों का अनुपात बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें:  IBC24 ने भोपाल में किया Health Conclave का आयोजन, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की कार्यक्रम की सराहना