तेलंगाना के दो सरकारी स्कूलों में 60 छात्र बीमार

तेलंगाना के दो सरकारी स्कूलों में 60 छात्र बीमार

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 08:51 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 08:51 PM IST

हैदराबाद, 12 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में शुक्रवार को दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों के कुल 60 छात्र उल्टी और अन्य समस्याओं से ग्रसित हुए।

राहत की बात यह है कि किसी भी छात्र की हालत गंभीर नहीं है।

पुलिस ने बताया कि पहले मामले में माधापुर के एक सरकारी स्कूल के 44 छात्रों को मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) खाने के बाद उल्टी होने लगी।

उन्हें तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां 38 छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हालांकि, छह अन्य छात्रों को जिनकी हालत चिंताजनक थी, उन्हें एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, इन सभी छह छात्रों को 13 दिसंबर को छुट्टी मिलने की उम्मीद है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोपहर के भोजन में दी गई मिठाई दूषित हो सकती है।

एक अन्य घटना में एक सरकारी अल्पसंख्यक आवासीय कल्याण स्कूल के 16 छात्रों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की।

उन्हें किंग कोटी के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका हल्के गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट की गड़बड़ी) और डिहाइड्रेशन का उपचार किया। किसी को भी खतरा नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों के बीमार होने के कारण की जांच जारी है।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप