अगस्त में 67.01 घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया, जुलाई के मुकाबले 33.83 प्रतिशत की वृद्धि

अगस्त में 67.01 घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया, जुलाई के मुकाबले 33.83 प्रतिशत की वृद्धि

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगस्त में करीब 67.01 लाख घरेलू यात्रियों ने विमानों में यात्रा की, जो जुलाई के आंकड़े से 33.83 प्रतिशत अधिक है। जुलाई में 50.07 लाख घरेलू यात्रियों ने यात्रा की थी।

डीजीसीए के अनुसार जून में 31.13 लाख, मई में 21.15 लाख और अप्रैल में 57.25 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की।

मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते घरेलू हवाई यातायात में अचानक गिरावट आई थी, जिससे देश का विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

डीजीसीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने अगस्त में 38.16 लाख यात्रियों को सफर कराया, जो घरेलू विमानन बाजार का 57 प्रतिशत हिस्सा है। स्पाइसजेट ने 5.84 लाख लोगों को यात्रा कराई। बाजार में उसका हिस्सा 8.7 प्रतिशत रहा।

आंकड़ों में कहा गया है कि अगस्त में एयर इंडिया, गो फर्स्ट (जिसे पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था), विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने क्रमश: 8.86 लाख, 4.58 लाख, 5.58 लाख और 3.49 लाख यात्रियों को यात्रा करायी।

अगस्त में छह प्रमुख एयरलाइनों की सीटों के भरने की दर (ऑक्यूपेंसी रेट) 60.3 प्रतिशत से 79.6 प्रतिशत के बीच थी।

डीजीसीए ने कहा कि अगस्त में स्पाइसजेट की सीटों के भरने की दर 79.6 प्रतिशत थी। इंडिगो, विस्तारा, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की यह दर क्रमशः 74 प्रतिशत, 71.3 प्रतिशत, 67.6 प्रतिशत, 68.4 प्रतिशत और 60.3 प्रतिशत थी।

भाषा

जोहेब माधव

माधव