नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कहा कि नवीनतम सर्वेक्षणों में 696 जिलों को हाथ से मैला ढोने की प्रथा से मुक्त घोषित किया गया है।
हाथ से मैला ढोने की प्रथा पर प्रतिबंध और पुनर्वास अधिनियम के कार्यान्वयन की निगरानी करने वाली केंद्रीय निगरानी समिति की एक बैठक में, केंद्र ने राज्यों को सीवर और सेप्टिक टैंकों की मशीन से सफाई व्यवस्था अपनाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सफाई करते समय किसी की मृत्यु न हो।
कुमार ने यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि कोई भी सफाई कर्मचारी मानव मल के सीधे संपर्क में नहीं आए।
अधिकारियों के अनुसार, केंद्र ने 639 आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयां स्थापित की हैं और कूड़ा बीनने वालों को राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र योजना के अंतर्गत लाया गया है।
भाषा अविनाश पवनेश
पवनेश