Kerla Weather Update: 9 जिलों होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Kerla Weather Update: 9 जिलों होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 09:43 PM IST

Mumbai Weather Update/Image Credit: IBC24 File Photo

तिरुवनंतपुरम: Kerla Weather Update केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण शनिवार को निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य के कुछ बांधों और जलाशयों में जलस्तर भी बढ़ गया। राज्य में दिन भर बारिश जारी रही, जिसके कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव की खबरें आईं। बारिश के कारण कुछ बांधों और जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया।

Read More: CG NHM Employees on Strike: NHM कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, इस दिन से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, चरमराएगी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था 

Kerla Weather Update प्रदेश के पथानमथिट्टा जिले में, पानी छोड़ने के लिए दोपहर में कक्की जलाशय के दो द्वार खोले गए। पलक्कड़ जिले में, मीनकारा, चुलियार और वालयार बांधों का जलस्तर ‘तीसरे चरण की चेतावनी’ की स्थिति में पहुंच गया। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Read More: Rewa News: दरगाह में फहराया भगवा झंड़ा, असामाजिक तत्वों ने जमकर की तोड़फोड़, मुस्लिम समुदाय ने किया थाने का घेराव 

साथ ही, शेष नौ जिलों में आज के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेमी से 20 सेमी तक की अत्यधिक भारी बारिश और येलो अलर्ट का मतलब 6 सेमी से 11 सेमी तक की भारी बारिश है। आईएमडी ने यह भी कहा कि दिन में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवायें चलने की आशंका है। इसके अतिरिक्त, आईएमडी ने यह भी अनुमान लगाया है कि 16 से 20 अगस्त के बीच केरल के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी और इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवायें चलने की भी आशंका है। खराब मौसम और 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के कारण, 16 से 18 अगस्त के बीच केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियों के प्रति भी आगाह किया गया है।