Gang rape latest news in Hindi नई दिल्ली । सीलमपुर में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। जिसने सभी लोगों को चौका कर रख दिया। इस प्रकार की घटना ना केवल हमारे समाज पर सवालिया निशान खड़ा करने का काम करती हैं। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली उन्होंने तुरंत नाबालिग को मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया। मेडिकल जांच में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया।
यह भी पढ़े : मूवी रिव्यू विक्रम : सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है कमल हासन की ‘विक्रम’, फिल्म देखकर दर्शक पर्दा फाड़ दे…
पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान पाया कि आरोपी नाबालिग के घर के पास स्थित एक छोटी सी फैक्ट्री में काम करता है। आरोपी की उम्र तकरीबन 46 वर्ष है और वह पीड़िता को जानता र पहचानता है। बच्ची जब सड़क पर खेल रही थी, तभी उसे बहला फुसलाकर फैक्ट्री में ले गया और नाबालिग का शारीरिक शोषण किया।
यह भी पढ़े : Samrat Prithviraj Review: ‘पृथ्वीराज’ को एक और झटका, इस मामलें में चूक गए ‘खिलाड़ी कुमार’…
प्राथमिक जांच पड़ताल में पाया गया है कि पीड़िता बचपन से ही मानसिक बीमारी से जूझ रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान 46 वर्षीय मों शाजिद के रुप में हुई है। जो बिहार राज्य बेगुसराय का रहने वाला है।