Noida Road Accident/Image Credit: IBC24
नोएडा: Noida Road Accident जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र में शनिवार शाम को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
Noida Road Accident पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शनिवार की शाम को हायर कंपनी के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों – मोंटू (19), श्वेत (19) तथा रोहित (20) को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि तीनों युवक गांव शेरपुर जनपद बुलंदशहर के रहने वाले थे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।