उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा एएआईबी

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा एएआईबी

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 11:35 AM IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए।

अधिकारियों ने कहा कि एएआईबी दुर्घटना की जांच करेगा।

उत्तरकाशी पुलिस की जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारियों में से एक ने बताया कि पायलट सहित सात लोग निजी कंपनी ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के हेलीकॉप्टर पर सवार थे।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा