आप सांसद संजय सिंह का राहुल गांधी पर करारा प्रहार, कहा- कांग्रेस की नाकामी छिपाने के लिए पेश कर रहे हैं झूठी सफाई

आप सांसद संजय सिंह का राहुल गांधी पर करारा प्रहार, कहा- कांग्रेस की नाकामी छिपाने के लिए पेश कर रहे हैं झूठी सफाई

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि अपनी पार्टी की नाकामी छुपाने के लिए राहुल झूठी सफाई पेश कर रहे हैं।

Read More: कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट, सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले- ये देश सिर्फ राजनाथ सिंह का नहीं, हम सबका है

राहुल ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-भाजपा ने लोकतंत्र को समाप्त करने और यूपीए सरकार को गिराने के लिए इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) आंदोलन और आप को खड़ा किया था। सिंह ने कहा कि कांग्रेस को अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठे बहाने बनाना बंद करना चाहिए।

Read More: पूर्व सैनिक पर हमले का मामला, गृहमंत्री ने भाजपा सांसद के खिलाफ दिए जांच के आदेश

आप नेता ने राहुल का ट्वीट टैग करते हुए कहा, ” वे कितने लंबे समय तक झूठे बहाने बनाकर अपनी नाकामी छुपाते रहेंगे? अब रोना बंद करो। सच यह है कि अब देश को कांग्रेस और भाजपा दोनों से ही कोई उम्मीद नहीं है। आज, केवल आम आदमी पार्टी देश के बारे में, जनता की समस्याओं जैसे बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल के बारे में बात करती है। भविष्य में देश की पसंद आप ही होगी।”

Read More: चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए जाएंगे तीन कमिश्नर, चुनाव ड्यूटी पर तैनात अफसरों के लिए भी जारी किए निर्देश

राहुल गांधी ने मंगलवार को आंदोलन का हिस्सा एवं आप के संस्थापक सदस्य रहे वकील प्रशांत भूषण के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट करके आंदोलन के पीछे आरएसएस-भाजपा के समर्थन का आरोप लगाया था।

Read More: कुलेश्वर महादेव शासकीय कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, प्रिंसिपल पर लगाया छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप