अभिषेक बनर्जी असम दौरे पर जाएंगे, टीएमसी की संगठनात्मक विकास को देखेंगे

अभिषेक बनर्जी असम दौरे पर जाएंगे, टीएमसी की संगठनात्मक विकास को देखेंगे

  •  
  • Publish Date - May 9, 2022 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

कोलकाता, नौ मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस हफ्ते असम का दौरा करेंगे जहां वह राज्य में पार्टी के संगठनात्मक विकास की समीक्षा करेंगे।

पार्टी ने हाल में रिपुन बोरा को असम इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है। वह हाल में कांग्रेस छोड़ ममता बनर्जी नीत पार्टी में शामिल हो गए थे।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, “वह 11 मई को असम दौरे की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह वहां पार्टी के नए राज्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बनर्जी संगठनात्मक बैठकें भी करेंगे। वह राज्य में पार्टी के विकास को देखेंगे।”

पिछले साल सुष्मिता देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गई थी।

टीएमसी ने 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी। ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए विपक्ष की एकता का आह्वान किया था।

टीएमसी पिछले साल से गोवा, हरियाणा, त्रिपुरा, असम और मेघालय में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है।

पार्टी ने गोवा विधानसभा और त्रिपुरा में नगर निकाय का चुनाव लड़ा।

भाषा

नोमान उमा

उमा